• 29/12/2022

पाक में हिन्दू महिला की बेरहमी से हत्या, पहले ब्रेस्ट काटा फिर सिर धड़ से अलग किया, शरीर की पूरी चमड़ी निकाल दी

पाक में हिन्दू महिला की बेरहमी से हत्या, पहले ब्रेस्ट काटा फिर सिर धड़ से अलग किया, शरीर की पूरी चमड़ी निकाल दी

पाकिस्तान में एक हिन्दू महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला का पहला ब्रेस्ट काटा गया फिर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया और फिर उसके शरीर और सिर से चमड़ी निकाल दी गई। पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

घटना सिंझोरो शहर की है। सीनेटर कृष्णा कुमारी ने ट्वीट कर कहा, “दया भेल 40 साल की विधवा की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव बहुत बुरी हालत में मिला। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और दरिंदों ने पूरे सिर का मांस नोच डाला था। उसके गांव का दौरा किया सिंझोरो और शाहपुरचाकर से भी पुलिस की टीमें पहुंचीं।”

बताया जा रहा है कि सूचना के बाद मौके पर सिंझोरो औऱ शाहपुरचक्कर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने जल्दी ही हत्यारे को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

इसे भी पढ़ें : इंटरनेशनल फ्लाइट के अंदर मारपीट, भारतीय यात्री भिड़े.. VIDEO वायरल