- 23/04/2024
PM मोदी की छत्तीसगढ़ को अब तक की सबसे बड़ी गारंटी, बोले – नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे
PM मोदी ने छत्तीसगढ़ में चुनावी हुंकार भरी।प्रधानमंत्री ने दूसरे और तीसरे फेज के लिए प्रचार किया। पीएम मोदी ने धमतरी की सभा में अबतक की सबसे बड़ी गारंटी दी। पीएम मोदी ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं, नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा। आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद न हो, वो बंदूक लेकर जंगल में न भटकें, इसलिए मैं हर मां से वादा करता हूं कि नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेकूंगा।’
पीएम मोदी ने दावा किया कि ‘हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनों को काबू किया है।’ मोदी ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इंडी गठबंधन में आपस में ही सिर फुटव्वल चल रही है। झारखंड में हुई रैली में एक दूसरे के सिर फोड़े गए। मोदी यह कहने से भी नहीं चूके कि ”जिस कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा उठ गया हो, उस पर छत्तीसगढ़ कैसे भरोसा कर सकता है।
विपक्ष में सिर फुटव्वल हो रहा
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी ब्लॉक में आपसी मतभेद जारी है। झारखंड में इंडी गठबंधन की रैली थी, वहां सरेआम एक दूसरे के सिर फोड़े गए और कपड़े फाड़े गए। मैं तो पत्रकार जगत से कहूंगा कि इंडी की जब पहली रैली थी तो कितने लोग थे। दूसरी में कितने लोग भाग गए। तीसरी रैली में कितने नेताओं ने इसे छोड़ दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपसे विकसित भारत और विकसित देश के लिए वोट मांगने आया हूं। मैंने जितनी बार भी आपसे मांगा है, छत्तीसगढ़ ने मुझे निराश नहीं किया है। छत्तीसगढ़ वो प्रदेश है, जिसमें स्टील की ताकत है। छत्तीसगढ़ के पास कोयला और वन संपदा है। छत्तीसगढ़ में विकसित भारत की यात्रा को तेज गति देने का सामर्थ्य है। मैंने कोई छुट्टी लिए बिना आपकी सेवा की है।
महतारी वंदन योजना की गारंटी पूरी
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी यहां की बहनों को महतारी वंदन योजना देने का काम कर रही है। कांग्रेस इस पर अफवाह फैला रही थी। आज बहनों के एकाउंट में यह पैसा जा रहा है। मोदी ने तीन करोड़ घर बनाने की गारंटी दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा पल पल आपके लिए है। देश के लिए है। इस चुनाव में केवल आपको एक सांसद नहीं चुनना है। आपका उज्ज्वल भविष्य चुनना है। गर्मी है, शादियां है, खेत में काम है। कोशिश करें कि पहले मतदान फिर जलपान। पीएम मोदी ने जनता से महासमुंद बीजेपी प्रत्याशी रुप कुमारी चौधरी और कांकेर से भोजराज नाग के साथ ही रायपुर प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के लिए वोट की अपील की।