• 31/08/2024

स्कूली छात्राओं को दिखाता था पोर्न, मना करने पर लगा धमकाने, पुलिस में शिकायत दर्ज करने पर हुआ फरार

स्कूली छात्राओं को दिखाता था पोर्न, मना करने पर लगा धमकाने, पुलिस में शिकायत दर्ज करने पर हुआ फरार

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक पंचायत सचिव का छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। तीन छात्राओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की पंचायत सचिव छात्रों के सामने मोबाइल पर फोन मूवी चलाई और छात्राओं की विरोध पर उन्हें धमकाने लगा।

 

मामला आंतरी गांव का बताया जा रहा है जहां छात्राओं ने शिकायत की गांव में कोचिंग पढ़ने आती है वह यहां से आने-जाने के लिए नगर पालिका के स्टैंड बस पर ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थी। इसी समय आरोपी उन्हें मोबाइल पर फोन दिखाने लगा। और ऐसा वह कई बार कर चुका है छात्राओं के मना करने पर उनके साथ गाली गलौज और अपशब्द कहता है।

 

पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने से पहले पंचायत सचिव ने कंटेंट डिलीट कर दिया था। साइबर सेल ने डाटा रिकवर कर लिया इसके बाद मोबाइल में एडल्ट कंटेंट की लंबी हिस्ट्री पाई गई है। जानकारी के मुताबिक 17 साल की तीन छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई की पंचायत का सचिव राकेश शर्मा उनका लगातार पीछा कर रहा है जिस जगह में गांव जाने के लिए ई रिक्शा का इंतजार करती है वहां पर आकर अक्सर उन्हें मोबाइल पर पॉर्न मूवी दिखाने लगता है।

 

थाना प्रभारी के मुताबिक छात्राओं के आरोपी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई लेकिन इससे पहले ही वह फरार हो गया था। इसके बाद आंतरी तिराहे पर होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार किया। आरोपीय सचिव पर केस दर्ज होते ही पंचायत विभाग में उसे सस्पेंड कर दिया है।