- 14/09/2024
राजमिस्त्री हत्याकांड में गरमाई सियासत, टीएस सिंहदेव और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत धरने पर बैठे…आदिवासी समाज का किया समर्थन
सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके में राजमिस्त्री संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में सियासत तेज हो गई है। सर्व आदिवासी समाज के लोग मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीन दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस बीच पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत धरने पर बैठे आदिवासी समाज के लोगों से मिलने पहुंचे। और आंदोलन का समर्थन भी किया। लंबे समय बाद दोनों नेता एक साथ दिखे। जिसे कांग्रेस में एकजुता के संदेश को रूप में देख रहे हैं। आपको बता दें कि सीतापुर इलाके में 3 महीने पहले संदीप लकड़ा की हत्या कर दी गई थी।
जल जीवन मिशन के ठेकेदार अभिषेक पांडे ने अपने कर्मचारियों और सहयोगी के साथ मिलकर पानी टंकी के फाउंडेशन में हत्या कर उसके लाश को दफन करवा दिया था। लेकिन मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडे की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।