• 10/10/2024

नए CM हाउस से साय ने किया काम शुरू, कहा- यह 3 करोड़ जनता का निवास है, जनहित के लिए इसके दरवाजे सदैव खुले हैं

नए CM हाउस से साय ने किया काम शुरू, कहा- यह 3 करोड़ जनता का निवास है, जनहित के लिए इसके दरवाजे सदैव खुले हैं

नवा रायपुर के सेक्टर 24 में बने नए सीएम हाउस में पूजा-पाठ के बाद आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने आवास से कामकाज की शुरुआत की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “यह निवास प्रदेश की 3 करोड़ जनता का निवास है, जिसके दरवाजे जनहित के लिए सदैव खुले हैं।”

मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, पी. दयानंद और बसवराजु एस. ने उनका नए कार्यालय में स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ महत्वपूर्ण फाइलों का अनुमोदन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।