• 14/10/2024

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में क्राइम ब्रांच का सर्चिंग ऑपरेशन जारी; ओंकारेश्वर से जुड़े आरोपियों के तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में क्राइम ब्रांच का सर्चिंग ऑपरेशन जारी; ओंकारेश्वर से जुड़े आरोपियों के तार

महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी की हत्या ने मुंबई की कानून-व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे हैं। पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े 6 आरोपियों की पहचान कर ली है। वही अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश के लिए 25 टीमें गठित की गई है।

मर्डर केस में उज्जैन कनेक्शन भी सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच को उज्जैन में किसी संदिग्ध के होने का इनपुट मिला है। मुंबई क्राइम ब्रांच की 7 सदस्यीय टीम उज्जैन में सर्चिंग कर रही है। मुंबई पुलिस ने कहा कि वह सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं। जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अभिनेता सलमान खान का मामला भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: CM बनने के बाद अतीशी ने पीएम मोदी से पहली बार की मुलाकात, ट्वीट कर दी जानकारी.. नेताओं के बीच शिष्टाचार भेंट

मुंबई पुलिस ने बताया कि बेटा जीशान सिद्दीकी भी शूटर्स के निशाने पर था। पूछताछ में आरोपी ने इस बात को स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया कि उन्हें दोनों को गोली मारने के आदेश मिले थे। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती जेल में बंद है।

लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी गुजरात पुलिस के हाथ में है। ऐसे में अगर मुंबई पुलिस को बिश्नोई की कस्टडी लेनी है, तो उन्हें गृह मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी। दरअसल गृह मंत्रालय ने लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी ट्रांसफर करने पर रोक लगा रखी है। लॉरेंस बिश्नोई को ड्रग तस्करी के केस में गिरफ्तार किया गया था। तभी से वो साबरमती जेल में बंद है। बिश्नोई के खिलाफ 1 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ था। वहीं लॉरेंस बिश्नोई ने इसी साल अप्रैल के महीने में सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई थी।