- 27/10/2024
Suicide: रिटायर्ड DGP के बेटे ने की खुदकुशी, कलाई और गले की नस काटकर ली खुद की जान, सामने आई बड़ी वजह
छत्तीसगढ़ के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) के बेटे ने अपने घर पर गले की नस काटकर खुदकुशी कर ली। पूर्व डीजीपी मोहन शुक्ला का 54 वर्षीय बेटा तुषार शुक्ला पिछले कुछ सालों से गंभीर अवसाद से जूझ रहा था।
रिटायर्ड डीजीपी अपने परिवार के सदस्यों के साथ भोपाल के वैशाली नगर में रहता था। थाना प्रभारी के मुताबिक शनिवार शाम को तुषार घर के छत पर बने टीने के शेड में था। परिवार के बाकी सदस्य नीचे कमरे में थे। शाम 6 बजे के परिजनों ने तुषार के चीखने की आवाज सनी। वे ऊपर पहुंचे तो वह तड़प रहा था, उसके गले से खून बह रहा था साथ ही कलाई पर भी काटने का निशान मौजूद था।
जिसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पिता छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी थे
तुषार के पिता मोहन शुक्ला छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी थे। एक नवंबर साल 2000 को उन्हें नए राज्य छत्तीसगढ़ का डीजीपी बनाया गया था। वे 26 मई तक डीजीपी के पद पर रहे और फिर रिटायर होने के बाद भोपाल के वैशाली नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहने लगे। तुषार माता-पिता का इकलौता बेटा था।
पहले भी दो बार कर चुका है कोशिश
बताया जा रहा कि तुषार शुक्ला पिछले दो सालों से डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहा था। उसका इलाज भी चल रहा था। इस दौरान उसने खुद को घर के भीतर ही कैद कर लिया था। वह न तो कहीं आता था और न ही जाता था। अवसाद की वजह से वह पहले भी दो बार खुदकुशी की कोशिश कर चुका है। लेकिन परिवार द्वारा समय पर अस्पताल पहुंचाए जाने की वजह से उसकी जान बच गई थी।