• 07/12/2024

महादेव सट्टा केस में एक और बड़ी गिरफ्तारी, ED ने ब्लैक मनी को व्हाइट में बदलने वाले को पकड़ा

महादेव सट्टा केस में एक और बड़ी गिरफ्तारी, ED ने ब्लैक मनी को व्हाइट में बदलने वाले को पकड़ा

Follow us on Google News

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को गिरफ्तार किया है। केडिया की गिरफ्तारी कोलकाता से की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने महादेव सट्टा ऐप से अर्जित अवैध काले धन को शेयर मार्केट के जरिए व्हाइट मनी में बदलने में मदद की।

ईडी की टीम ने शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से केडिया की 14 दिन की रिमांड मांगी। हालांकि कोर्ट ने केडिया की 5 दिन की रिमांड ही मंजूर की। अब ईडी की टीम मामले में केडिया से पूछताछ करेगी।