- 22/12/2024
छत्तीसगढ़ में सनी लियोनी को दिया जा रहा महतारी वंदन योजना का पैसा, हर महीने अकाउंंट में डाल रहे 1000 रुपये, रिकवरी के साथ होगी FIR
छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी के नाम पर भी ‘महतारी वंदन योजना’ की राशि जारी कर रही है। इस योजना के तहत हर महीने हितग्राही महिलाओंं के खाते में सरकार 1000 रुपये ट्रांंसफर करती है। सनी लियोनी के खाते में भी हर महीने इस योजना के 1000 रुपये जमा कराए जा रहे हैं। सोशल मीडिया में मामला आते ही हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में इस खाते को होल्ड कर दिया गया है।
आवेदन के सत्यापन के बाद पैसे ट्रांसफर
सोशल मीडिया में इसका स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। जिसमें हितग्राही का नाम सनी लियोनी और पति के नाम में पॉर्न स्टार जॉनी सिंंस (Porn Star Johnny Sins) के रुप में दर्ज है। परियोजना/सेक्टर/आंगनबाड़ी केंद्र में बस्तर/बस्तर/तालुर का नाम दर्ज है, यानी कि हितग्राही (Sunny leone) बस्तर के तालुर की रहने वाली है। उनके नाम से डाले गए आवेदन को आंंगनबाड़ी और सुपरवाइजर द्वारा जांंच सत्यापित किया गया।
सारे कागजातों की जांच और सत्यापन के बाद छत्तीसढ़ की अन्य हितग्राही महिलाओं की तरह ही Sunny leone पति Johnny Sins के खाते में मार्च 2024 से 1000 रुपये ट्रांसफर किया जा रहा है। मार्च 2024 से दिसंंबर 2024 तक पिछले 10 महीने से इस खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
अब होगी रिकवरी और FIR
जानकारी के मुताबिक सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम से जिस खाते में योजना की राशि जमा हो रही है, वह वीरेंद्र जोशी नाम के एक शख्स का है। वीरेंद्र जोशी ने ही पूर्व पोर्न स्टार के नाम से फर्जी आवेदन दिया और बैंक खाते की डिटेल दी थी, जिसमें पैसे ट्रांंसफर किए जा रहे हैं। अब इस मामले में भद्द पिटने के बाद प्रशासन आरोपी युवक वीरेंद्र जोशी से पैसों की रिकवरी के साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की योजना बना रहा है।