• 20/02/2025

Breaking: डिप्टी CM को बम से उड़ाने की धमकी, दूसरी बार आया मेल, पुलिस के उड़े होश

Breaking: डिप्टी CM को बम से उड़ाने की धमकी, दूसरी बार आया मेल, पुलिस के उड़े होश

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई की गोरेगांव पुलिस को एक धमकी भरा मेल आया है, जिसमें एकनाथ शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसी तरह मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में धमकी भरा मेल भेजा गया है। मामले में पुलिस अब ई-मेल भेजने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है।

धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एकनाथ शिंदे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि यह हॉक्स कॉल है।

इससे पहले भी पिछले महीने भी सोशल मीडिया में शिंदे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। एक महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में ठाणे की श्रीनगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था।