- 15/08/2025
चमत्कार! 9 महीने की बच्ची ने करैत सांप को खिलौना समझकर मुंह में दबाया, जहरीले सांप की मौत, बच्ची सुरक्षित

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक चौंकाने वाली लेकिन राहत भरी खबर सामने आई है। परपा थाना क्षेत्र के कोएनार गांव में एक 9 महीने की मासूम बच्ची ने घर में घुसे करैत सांप को खिलौना समझकर मुंह में दबा लिया, जिससे सांप की मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है।
कैसे हुआ हादसा?
घटना उस समय हुई जब मानवी कश्यप नामक बच्ची घर पर अकेले खेल रही थी। उसकी मां की तबीयत खराब थी और वह सो रही थी, जबकि अन्य परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। इसी दौरान एक करैत सांप कमरे में घुस आया। बच्ची ने उसे खिलौना समझकर पकड़ लिया और खेलने लगी। उसने सांप को मुंह में डाल लिया, लेकिन सांप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी — वह मर चुका था।
👉🏼 इसे भी पढ़ें: ASI पर जानलेवा हमला: डिप्टी CM के दौरे को लेकर लगी थी ड्यूटी, लोहे की रॉड से सिर पर ताबड़तोड़ वार, एम्स में भर्ती
मां की सतर्कता से टला बड़ा खतरा
बच्ची की मां की नींद अचानक खुली और उसने देखा कि बच्ची सांप के साथ खेल रही है। उसने तुरंत बच्ची को सांप से दूर किया और परिजनों को सूचना दी। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे निगरानी में रखा।
👉🏼 इसे भी पढ़ें: Big Breaking: पेट्रोल-डीजल सहित इस दीपावली से सस्ती हो जाएगी जरूरत की हर चीज, PM मोदी का GST को लेकर बड़ा ऐलान
बच्ची पूरी तरह स्वस्थ
अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की तबीयत बिल्कुल सामान्य है। उसे किसी प्रकार का विष नहीं पहुंचा। कुछ घंटों की निगरानी के बाद उसे घर भेज दिया गया।
👉🏼 इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने तोड़े दो रिकॉर्ड, इंदिरा गांधी को इस मामले में भी छोड़ा पीछे
क्या है करैत सांप?
करैत सांप भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है। इसकी विषाक्तता इतनी अधिक होती है कि इसके डसने से आदमी के बचने की संभावना बेहद कम होती है। अगर समय पर इलाज न मिला तो व्यक्ति की मौत हो सकती है। ऐसे में बच्ची का सुरक्षित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है।