• 16/08/2025

ASI ने की आत्महत्या, पुलिस बैरक में फंदे से लटका मिला शव; वजह प्रताड़ना या फिर तनाव?

ASI ने की आत्महत्या, पुलिस बैरक में फंदे से लटका मिला शव; वजह प्रताड़ना या फिर तनाव?

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाने से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। थाने में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (ASI) मंडावी ने पुलिस स्टाफ बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

घटना सुबह करीब 7:30 बजे उस समय उजागर हुई, जब कुछ आरक्षक बैरक पहुंचे और उन्हें पंखे पर फंदे से झूलते देखा। आनन-फानन में आसपास के लोगों को बुलाकर उन्हें नीचे उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चिखलकसा मॉर्च्युरी भेज दिया है।

7 महीने पहले हुआ था ट्रांसफर

हीरामन मंडावी दुर्ग जिले के बोरसी के रहने वाले थे और उनका परिवार वहीं रहता है। वे लंबे समय से बालोद जिले में सेवाएं दे रहे थे और यातायात विभाग सहित जिले के कई थानों में कार्यरत रहे थे। सात महीने पहले उनका ट्रांसफर अर्जुन्दा से दल्लीराजहरा थाने में हुआ था। सहकर्मियों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11 बजे तक वे थाने में ड्यूटी पर थे और इसके बाद सोने चले गए। सुबह जब कुछ जवान स्नान कर लौटे, तब उन्हें फंदे पर लटके देखा गया।

आत्महत्या की वजह अस्पष्ट

दल्लीराजहरा सीएसपी चित्रा वर्मा ने बताया कि हीरामन मंडावी पुलिस बैरक में ही रहते थे और उसी कमरे में उन्होंने फांसी लगाई। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सीएसपी ने कहा कि आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है और मामले की जांच जारी है।