- 26/08/2025
Rape: ममेरे भाईयों ने नेत्रहीन बहन से की दरिंदगी, बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर खुलासा

छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्राम बनेया में अपने मामा के घर रह रही एक नेत्रहीन नाबालिग लड़की के साथ उसके दो ममेरे भाइयों द्वारा महीनों तक यौन शोषण किए जाने का मामला उजागर हुआ है। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया।
नेत्रहीनता का फायदा उठाकर किया गया अनाचार
जानकारी के अनुसार, सात-आठ महीने पहले जब लड़की घर में अकेली थी, तब पहले उसके सगे मामा के नाबालिग बेटे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके चचेरे मामा का बालिग बेटा भी इस घिनौने कृत्य में शामिल हो गया। लगातार शोषण के चलते नाबालिग गर्भवती हो गई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और पेट में दर्द व उभार दिखाई देने लगा।
परिजनों ने पहले किया झाड़फूंक, फिर दर्ज कराई रिपोर्ट
जब लड़की की तबीयत बिगड़ी, तो उसके माता-पिता उसे अपने घर ले गए और बीमारी को टोना-टोटका मानते हुए झाड़फूंक से इलाज कराने लगे। कुछ दिन बाद वे उसे फिर मामा के घर छोड़ गए, जहां वह दोबारा शोषण का शिकार बनी। अंततः जब गर्भ का उभार स्पष्ट हुआ, तो पूछताछ में लड़की ने आवाज के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन लड़की को लेकर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में पोक्सो एक्ट की धारा 5(2), 5(क), 6(5) एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी युवक पिछले तीन माह से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।