- 05/09/2025
14 पाकिस्तानी आतंकी घुसे, 400 किलो RDX से मुंबई में 1 करोड़ लोगों को मारने का टारगेट, 26/11 से बड़े हमले की धमकी हाई अलर्ट पर पुलिस

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार धमकी में सुसाइड बॉम्बिंग यानी ह्यूमन बम ब्लास्ट का जिक्र किया गया है। यह धमकी भरा मैसेज मुंबई पुलिस के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेजा गया है। अनंत चतुर्दशी के मौके पर आई इस धमकी ने पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर ला दिया है।
धमकी में 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम और 400 किलो RDX का दावा
मैसेज में दावा किया गया है कि 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम लगाए गए हैं, जिनके विस्फोट से पूरा मुंबई शहर हिल जाएगा। धमकी में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन का उल्लेख किया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं और 400 किलो RDX के जरिए विस्फोट कर 1 करोड़ लोगों की जान लेने की योजना है। इस गंभीर धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है और व्हाट्सएप नंबर को ट्रेस करने का काम शुरू किया गया है।
पुलिस का बयान: स्थिति नियंत्रण में, जनता घबराए नहीं
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है, लेकिन जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “मुंबई पुलिस हमेशा अलर्ट पर रहती है। हमारी नजर हर गतिविधि पर है, और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।” पुलिस और बम निरोधक दस्ते सक्रिय रूप से जांच में जुटे हैं।
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई को इस तरह की धमकी मिली है। हाल के महीनों में कई बार पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कॉल या मैसेज के जरिए धमकियां दी जा चुकी हैं।
- 14 अगस्त 2025: एक अज्ञात कॉलर ने दावा किया था कि मुंबई में एक ट्रेन में धमाका होगा, लेकिन समय और स्थान की जानकारी नहीं दी गई। जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
- 26 जुलाई 2025: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसमें स्टेशन पर बम रखे जाने की बात कही गई थी। पुलिस की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
- 22 अगस्त 2025: गिरगांव के इस्कॉन मंदिर को धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला।
- वरली के फोर सीजन होटल: करीब दो हफ्ते पहले होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें तमिलनाडु पुलिस के लिए यूनियन बनाने की मांग भी शामिल थी।
मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। गणेशोत्सव के दौरान भी शहर में व्यापक पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था, जिसमें 36 डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, 51 असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस और 2,637 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि वह किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जांच में जुटी पुलिस, साइबर सेल सक्रिय
मुंबई पुलिस ने व्हाट्सएप मैसेज भेजने वाले नंबर को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल को जांच सौंपी है। यह पता लगाया जा रहा है कि मैसेज भारत से भेजा गया है या विदेश से। केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इस धमकी की जानकारी दी गई है, और संयुक्त जांच शुरू की गई है।