- 08/10/2025
बड़ा हादसा: LPG सिलेंडर भरे ट्रक में जा घुसा केमिकल टैंकर, 2 घंटे तक सिलेंडरों में ब्लास्ट, ड्राइवर जिंदा जला, 5 गाड़ियां जलकर खाक, 10 किलोमीटर तक धमाके की आवाज

राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात 10 बजे के करीब एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। दूदू के मोखमपुरा इलाके में सावरदा पुलिया के पास ढाबे पर खड़े LPG गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक को तेज रफ्तार केमिकल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ज्वलनशील केमिकल से भरे टैंकर के केबिन में आग लग गई, जिससे सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके शुरू हो गए। करीब 200 सिलेंडर फट गए, कुछ सिलेंडर 500 मीटर दूर खेतों में जाकर गिरे। धमाकों की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और यह सिलसिला करीब 2 घंटे तक चला।
हादसे में टैंकर ड्राइवर रामराज मीणा जिंदा जल गया। ट्रक में कुल 330 सिलेंडर लदे थे, जो आग की चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दिया गया, जो बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे बहाल हुआ। हादसे में वहां खड़े 5 अन्य वाहन भी आग की लपटों की चपेट में आ गए।
कैसे हुआ हादसा?
घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे घटी, जब केमिकल टैंकर हाईवे पर सावरदा पुलिया के पास पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टैंकर ड्राइवर ने आरटीओ की गाड़ी देखकर खुद को बचाने की नीयत से वाहन को अचानक ढाबे की तरफ मोड़ दिया। इसी दौरान ढाबे पर खड़े LPG सिलेंडरों से लदे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के साथ ही स्पार्किंग हुई और टैंकर के केबिन में आग भड़क उठी। देखते ही देखते सिलेंडर फटने लगे, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।
ट्रक ड्राइवर शाहरुख, जो किसी तरह बच निकले, ने बताया, “मेरा ट्रक इस हादसे में जलकर खाक हो गया। आरटीओ की गाड़ी को देखकर केमिकल टैंकर ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए टैंकर को ढाबे में घुसा दिया। इससे टैंकर सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद स्पार्किंग हुई और आग लग गई। केमिकल टैंकर ड्राइवर ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।”
ट्रैफिक डायवर्ट, जाम की स्थिति
हादसे के बाद पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए जयपुर-अजमेर हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दिया। अजमेर से किशनगढ़ होते हुए जयपुर जाने वाले वाहनों को रूपनगढ़ की तरफ डायवर्ट किया गया। वहीं, जयपुर से अजमेर जाने वाले वाहनों को 200 फीट बाइपास से टोंक रोड की ओर मोड़ा गया। इससे हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दूदू डीएसपी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन जांच जारी है।
सीएम का बयान, सहायता का आश्वासन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को “अत्यंत दुखद” बताते हुए सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मौके पर भेजा, जिन्होंने कहा कि कोई अन्य हताहत नहीं हुआ है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया। जिला प्रशासन ने ड्राइवर के परिवार को सहायता राशि देने और घायलों के इलाज की व्यवस्था की है।
यह हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुरक्षा मानकों पर फिर सवाल खड़े कर रहा है। दिसंबर 2024 में इसी हाईवे पर भांकरोटा के पास LPG टैंकर हादसे में 19 लोगों की मौत हो चुकी थी।