• 09/10/2025

AI से बनाई 36 छात्राओं की 1000 अश्लील तस्वीरें, IIIT छात्र सैय्यद रहीम गिरफ्तार

AI से बनाई 36 छात्राओं की 1000 अश्लील तस्वीरें, IIIT छात्र सैय्यद रहीम गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT-NR) में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दुरुपयोग कर 36 छात्राओं की लगभग 1000 अश्लील फोटो और वीडियो बना डाले। आरोपी छात्र सैयद रहीम अधनान अली (21) को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके लैपटॉप, मोबाइल और पेन ड्राइव जब्त कर लिए गए हैं, जिनमें यह आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

नया रायपुर के एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मामला राखी थाना क्षेत्र का है। कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT एक्ट) की धारा 66(2), 67 और 67ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह संज्ञेय अपराध है, जिसमें 3 से 5 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। जांच में पता चला कि आरोपी ने कई महीनों से यह अवैध गतिविधि चला रहा था।

क्लासमेट्स को भी बनाया निशाना

पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी कॉलेज इवेंट्स के दौरान क्लासमेट्स और अन्य छात्राओं की फोटो खींचता था। वह सोशल मीडिया से भी उनकी निजी तस्वीरें डाउनलोड करता और AI टूल्स का इस्तेमाल कर उन्हें अश्लील रूप दे देता। इन फोटो-वीडियो को उसने कुछ दोस्तों को दिखाया भी। दोस्तों के जरिए यह बात छात्राओं तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने IIIT प्रबंधन से शिकायत की। प्रारंभ में प्रबंधन ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी। मामला छात्राओं के बीच चर्चा का विषय बना और मीडिया तक पहुंच गया। इसके बाद प्रबंधन ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

IIIT निदेशक ओम प्रकाश व्यास ने पुष्टि की कि आरोपी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। प्रबंधन ने महिला स्टाफ की एक विशेष समिति गठित की है, जो तकनीकी पहलुओं, सोशल मीडिया और डेटा लीक की संभावना की जांच करेगी। समिति की रिपोर्ट पुलिस के साथ साझा की जाएगी।

आपको बता दें वर्तमान में कई AI ऐप्स उपलब्ध हैं, जो आसानी से कंटेंट को अश्लील बना सकते हैं। इनकी प्राइवेसी और सुरक्षा कमजोर होती है, और डेटा कई सर्वरों पर सेव हो जाता है। आरोपी को शेयर करने की जरूरत भी नहीं पड़ी होगी, फिर भी इसका दुरुपयोग संभव है।