• 08/11/2025

Breaking : छत्तीसगढ़ में शीतकालीन छुट्टी का नोटिफिकेशन जारी, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Breaking : छत्तीसगढ़ में शीतकालीन छुट्टी का नोटिफिकेशन जारी, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालयों और महाविद्यालयों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत प्रदेश के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर-अनुदान प्राप्त स्कूलों के साथ-साथ डी.एड., बी.एड. और एम.एड. महाविद्यालयों में त्योहारों और मौसम के अनुसार अवकाश निर्धारित किए गए हैं।

ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक
वहीं, ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून 2026 तक घोषित किया गया है। लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली इस छुट्टी के दौरान स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह बंद रहेगी, और शिक्षक भी इस दौरान अपने परिवार के साथ विश्राम कर सकेंगे।पहले ही जारी हुआ था प्रारंभिक नोटिफिकेशन
शिक्षा विभाग ने इस अवकाश व्यवस्था से संबंधित प्रारंभिक नोटिफिकेशन सितंबर 2025 में ही जारी कर दिया था। इसे प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को भेज दिया गया था, ताकि किसी भी जिले में भ्रम या असमंजस की स्थिति न बने।

शिक्षा विभाग का उद्देश्य
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, छुट्टियों की पूर्व घोषणा से स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और अभिभावक सभी अपने कार्यक्रम पहले से तय कर सकेंगे। इससे शैक्षणिक सत्र की नियमितता और परीक्षा कार्यक्रम पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।