- 11/11/2025
दिल्ली ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ की भी एक कार क्षतिग्रस्त, जानें क्या है इसका इस विस्फोट से कनेक्शन?

Delhi Blast News: कल सोमवार रात देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास एक धमाकेदार ब्लास्ट हुआ। जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। वहीं इस ब्लास्ट को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई लोगों ने दुख जताया है।
वहीं, इस मामले में नया अपडेट आया है। घटनास्थल के पास ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ की भी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसका नंबर प्लेट CG04PY6021 है। जो किसी शांत बघेल के नाम से रजिस्टर्ड है। इस विस्फोट के बाद रायुपर पुलिस अब परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि, दिल्ली धमाके के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया। रायपुर एयरपोर्ट में विशेष जांच अभियान के तहत डॉग स्क्वाड द्वारा पूरे परिसर को स्कैन किया गया। साथ ही एयरपोर्ट पर आने जाने वाले सभी यात्रियों पर सुरक्षा बलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एयरपोर्ट पर रायपुर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
रेलवे स्टेशन में RPF और GRP की संयुक्त टीम हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नज़र रख रही है। बस स्टैंड पर भी पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। शहर के प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की गश्त तेज़ कर दी गई है।






