- 30/11/2025
पीएम मोदी करेंगे छत्तीसगढ़ के छात्रों से खास मुलाकात, परीक्षा को लेकर देंगे जरूरी टिप्स

रायपुर। आज डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस का अंतिम दिन है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉन्फ्रेंस समापन के बाद सीधे M1 बंगले रवाना होंगे। इसके बाद शाम 4:00 बजे छत्तीसगढ़ के स्कूली छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे।
यह संवाद पीएम मोदी के रायपुर स्थित M1 आवास में आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सीबीएसई के 22 छात्रों से बात करेंगे और आगामी दिनों में आयोजित परीक्षा को लेकर छात्रों को जरूरी टिप्स देंगे। इस दौरान छात्र पीएम से सीधे सवाल भी पूछ सकेंगे और उनके अनुभवों से सीखने का अवसर मिलेगा।
बता दें कि, इन छात्रों में से 10 छात्र-छात्राएं छत्तीसगढ़ बोर्ड के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि चार बच्चे सीबीएसई बोर्ड के निजी स्कूलों से चुने गए हैं। इसके अलावा, 6 छात्र-छात्राएं नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालयों से हैं। जिन्हें आज पीएम मोदी से सीधे बात करने का अवसर मिलेगा।





