• 21/01/2026

विराट कोहली नहीं, अब ये खिलाड़ी बना नंबर वन, देखिए टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

विराट कोहली नहीं, अब ये खिलाड़ी बना नंबर वन, देखिए टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

ICC ODI Rankings : न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में इतिहास रचते हुए नंबर एक बल्लेबाज की कुर्सी पर कब्जा किया है। मिचेल ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 845 अंक के साथ हासिल की है।

पिछले सप्ताह मिचेल दूसरे नंबर पर थे और केवल कुछ अंक से विराट कोहली से पीछे थे। लेकिन इस बार उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ते हुए शानदार लीड बना ली है।

विराट कोहली की रैंकिंग में गिरावट

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब ICC ODI रैंकिंग में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में शतक लगाया, लेकिन टीम इंडिया मैच और सीरीज हार गई। इस समय कोहली की रेटिंग 795 अंक है, जो पिछले सप्ताह 784 थी।

 ICC ODI Rankings 2026 रोहित शर्मा भी पीछे, चौथे स्थान पर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को भी इस बार रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वे अब चौथे नंबर पर हैं, उनकी रेटिंग 757 है। भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत में रोहित पहले नंबर पर थे, लेकिन पूरे सीरीज में उनके बल्ले से केवल 61 रन ही आए।

ICC ODI रैंकिंग – टॉप 5 बल्लेबाज

  1. डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) – 845 रेटिंग

  2. विराट कोहली (भारत) – 795 रेटिंग

  3. इब्राहिम जादरान – 764 रेटिंग

  4. रोहित शर्मा (भारत) – 757 रेटिंग

  5. शुभमन गिल (भारत) – 723 रेटिंग