• 08/04/2025

ACB की कार्रवाई: बैंक की सहायक प्रबंधक को ACB ने किया गिरफ्तार, करोड़ों के फर्जी ज्वेल लोन मामले में थी फरार

ACB की कार्रवाई: बैंक की सहायक प्रबंधक को ACB ने किया गिरफ्तार, करोड़ों के फर्जी ज्वेल लोन मामले में थी फरार

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने करोड़ों के फर्जी ज्वेल लोन मामले में फरार इंडियन ओवरसीज बैंक की सहायक प्रबंधक को ओडिशा से गिरप्तार किया है। गिरफ्तार सहायक प्रबंधक का नाम अंकिता पाणिग्रही है। आरोपी गरियाबंद जिले के राजिम में इंडियन ओवरसीज बैंक में पदस्थ थी।

मामला साल 2022 का है। आरोप है कि राजिम की इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा में पदस्थ अंकिता पाणिग्रही ने खाताधारकों के बंद खातों से 1.65 करोड़ के फर्जी ज्वेल लोन निकालकर गबन किया था। खाताधारकों को उनके नाम पर फर्जी ज्वेल लोन की जानकारी लगने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत की।

शिकायत के बाद से वह फरार थी। मामले में एसीबी की टीम ने ओडिशा के बरगढ़ में दबिश देकर तत्कालीन सहायक प्रबंधक अंकिता पाणिग्रही को गिरफ्तार कर लिया।