• 06/06/2025

ACB की कार्रवाई: रिश्वत लेते नायब तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की टीम ने दबोचा

ACB की कार्रवाई: रिश्वत लेते नायब तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की टीम ने दबोचा

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने नजूल नयाब तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जगदलपुर ACB की टीम ने प्रभारी तहसीलदार को उनके डीएनके आवास पर रंगे हाथों दबोचा। उनके खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

जमीन कब्जा हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, एक प्रार्थी ने शिकायत की थी कि उनकी पट्टे की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। कब्जा हटाने के लिए नयाब तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर ने 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रार्थी ने पहले 10 हजार रुपये दे दिए थे। दूसरी किश्त के रूप में 15 हजार रुपये देते समय ACB ने तहसीलदार को पकड़ लिया।