- 20/09/2024
छत्तीसगढ़ में भालू का आतंक..पति-पत्नी पर किया जानलेवा हमला….कहीं रिहायशी इलाकों में जमाया डेरा


बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के जंगल में खुखड़ी उखाड़ने गए एक दंपत्ति पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। वहीं पति ने भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद सड़क नहीं होने की वजह से 8 किलोमीटर तक झलंगी में ढोकर महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया गया।
BMO ने बताया की महिला को बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर रेफर किया जा रहा है। इधर, कांकेर में भालू लगातार भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। एक बार फिर अमोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में दो भालू पहुंच गए।
भालुओं को देख कर स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद मरीजों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। भालू के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने का ये पहला मौका नहीं है। कुछ अरसा पहले भी एक भालू यहां पहुंचा था। इससे पहले नाथिया-नवागांव रिसॉर्ट के किचन में भालू घुस गया था।