• 28/11/2024

Result: CGPSC का रिजल्ट जारी, रविशंकर वर्मा ने किया टॉप और मृणमयी शुक्ला रही दूसरे स्थान पर, देखिए पूरी लिस्ट

Result: CGPSC का रिजल्ट जारी, रविशंकर वर्मा ने किया टॉप और मृणमयी शुक्ला रही दूसरे स्थान पर, देखिए पूरी लिस्ट

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। 243 पदों के लिए 703 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था। साक्षात्कार के बाद मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

सीएम साय ने कहा कि युवाओं के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सेवा परीक्षा में चयनित युवा शासकीय सेवा में आकर पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने चयनित युवाओं को पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है।

इन्होंने किया टॉप

रविशंकर वर्मा ने प्रदेश में टॉप किया है। दूसरे नंबर पर मृणमयी शुक्ला और तीसरे नंबर पर आस्था शर्मा रही हैं। ये सभी अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं।

देखिए पूरी लिस्ट