• 14/02/2025

PM मोदी और ट्रंप के बीच बड़ी डील, दोनों देशों के बीच बढ़ेगा व्यापार, अमेरिका भारत को देगा फाइटर जेट F-35

PM मोदी और ट्रंप के बीच बड़ी डील, दोनों देशों के बीच बढ़ेगा व्यापार, अमेरिका भारत को देगा फाइटर जेट F-35

Follow us on Google News

अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई अहम बातचीत में कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया।

बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के सामने पांचवीं पीढ़ी के F35 स्टेल्थ फाइटर जेट जेट बेचने की पेशकश की। ट्रंप ने कहा अमेरिका इस साल भारत के साथ अपने मिलिट्री सेल्स काफी ज्यादा बढ़ाने जा रहा है।

दोनों के बीच हुई वार्ता में व्यापार को बढ़ावा देने पर भी सहमति बनी। दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा। वर्तमान में भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड 129.2 बिलियन डॉलर चल रहा है, लेकिन 2030 तक इसी आंकड़े को 500 बिलियन डॉलर लेकर जाना है।

दोनों नेताओं की बातचीत के दौरान तेल और गैस खरीदी को लेकर बड़ी डील हुई। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका तेल और गैस सप्लाई करने के मामले में भारत का सबसे बड़ा सप्लायर बनने वाला है।