• 03/12/2025

तालाब में मिली 6 साल के बच्ची की लाश, मौत की वजह तलाशने जांच में जुटी पुलिस

तालाब में मिली 6 साल के बच्ची की लाश, मौत की वजह तलाशने जांच में जुटी पुलिस

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ 6 साल की बच्ची की लाश मिली है. बच्ची की लाश तालाब से तैरती हुई मिली है. बच्ची की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है बच्ची खेलते समय तालाब में डूब गयी.

मामला कसडोल थाना क्षेत्र के एक गांव का है. सोमवार को तालाब से बच्ची की लाश मिली. जानकारी के मुताबिक़, स्थानीय ग्रामीण जब तालाब गए तो वहां उन्हें तालाब में बच्ची की लाश तैरती हुई मिली. बच्ची की लाश को देखते ही हड़कंप मच गया. सभी डर गए.

खेलते – खेलते तालाब में डूबने की आशंका

इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से निकाला. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. वहीँ प्राथमिक जांच में पता चला बच्ची अपने घर के पास ही खेल रही थी. तभी खेलते खेलते तालाब के पास पहुंच गयी. जहाँ वह तालाब में डूब गयी और उसकी मौत हो गयी.

दूसरी तरफ परिजन बच्ची को ढूंढते रहे वहीँ अब बच्ची की लाश मिली है. स्थानीय लोगों का आरोप है तालाब के आसपास सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जिस वजह से हादसा हुआ है. फ़िलहाल पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पायेगी.