• 16/06/2024

काला जादू करने के लिए कब्र से निकाले शव के अंग, पता चला तो जानकर पुलिस भी रह गई हैरान!

काला जादू करने के लिए कब्र से निकाले शव के अंग, पता चला तो जानकर पुलिस भी रह गई हैरान!

Follow us on Google News

छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद से तंत्रमंत्र का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के पसौद गांव में काला जादू के लिए शव के अंग चुरा लिए गए हैं।इसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो वह भी सुनकर हैरान रह गई। ग्रामीणों और मृतका के परिजनों की शिकायत पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया।जहां शव के अंग गायब मिले। पुलिस ने संदेहियों को अरेस्‍ट कर पूछताछ कर रही है।

दो महीने पहले हुई थी युवती की मौत

जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के पसौद गांव में दो महीने पहले बीमारी के चलते एक 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई जिसके शव को गांव के बाहर दफन किया था। इसके शव के कुछ अंग निकाल लिए गए हैं। इसकी भनक जब मृतका युवती के परिजनों और ग्रामीणों को पता चली तो ग्रामीणों ने संदेही से पूछताछत करने की कोशिश की।

पुलिस की एंट्री के बाद हुआ खुलासा

ग्रामीणों के पूछताछ करने पर संदेही ग्रामीणों को झुठलाता रहा। जहां ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पुलिस की एंट्री हुई।पुलिस की एंट्री के बाद मामले का खुलासा हुआ है। शव के अवशेष से दोनों हाथ और सिर की हड्डी गायब मिली हैं।

पुलिस ने संदेहियों को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरु कर दी।पुलिस संदेहियों को लेकर मौके पर पहुंची और घंटो खुदाई कर कुछ बरामद नहीं हुआ। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कब्र की खुदाई कर शव निकाल कर जांच करने की मांग की।

इसके बाद जब पुलिस अंतिम संस्कार वाले स्‍थल पर पहुंची। जहां कब्र को खोदकर जांच की। जांच में बड़ा खुलासा हुआ। जिसमें शव के अवशेष में दो हाथ और सिर की हड्डी गायब मिली।