• 17/11/2025

Breaking : जिला प्रशासन की निगरानी में पुरानी मतदाता सूची पर होगा रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव, आदेश जारी

Breaking : जिला प्रशासन की निगरानी में पुरानी मतदाता सूची पर होगा रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव, आदेश जारी

रायपुर।  रायपुर प्रेस क्लब का होने वाला चुनाव अंततः एक बार फिर टलता नज़र आ रहा है। पंजीयक एवं फर्म्स सोसाइटी द्वारा दिए गए 60 दिनों में पुराने मतदाता सूची से चुनाव कराने के आदेश का पालन नहीं होने पर जिला प्रशासन ने अब स्वयं चुनाव संपन्न कराने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, अब जिला कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न कराएंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेस क्लब की सदस्यता और वोटर सूची से जुड़े विवादों के चलते इस साल चुनाव पुरानी मतदाता सूची के आधार पर ही संपन्न होगा।

आपको बता दें कि प्रेस क्लब में बीते कुछ दिनों से मतदाता सूची और पात्रता को लेकर कई आपत्तियाँ सामने आई थीं। इसके बाद मतदान की पूरी प्रक्रिया कलेक्टर कार्यालय की देखरेख में ही कराई जाएगी। जल्द ही चुनाव की तारीख, मतदान स्थल और कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी।