- 16/08/2024
जमीन के लिए छिड़ी खौफनाक जंग, बढ़ते विवाद में देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट!


मध्यप्रदेश के मुरैना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मौत का खौफनाक मंजर देख हर कोई दंग रह गया। परिवार के बीच जमीनी विवाद के चलते देवर ने अपनी भाभी को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें की यह पूरा मामला मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के साधु सिंह चौराये का बताया जा रहा है। जहां रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिली है।
जानकारी के अनुसार उमा राठौर पति की मृत्यु के बाद अपने देवर के साथ एक ही घर में रहती थी। दोनों के बीच एक जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। देखते ही देखते इस विवाद ने खुनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया।