- 21/12/2025
CG : की शिवपुराण कथा में टेंट भुगतान को लेकर बवाल, पंडाल उखाड़ने की कोशिश

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की पांच दिवसीय शिवपुराण कथा के चौथे दिन आयोजक समिति और टेंट ठेकेदार के बीच भुगतान को लेकर जमकर विवाद हो गया। टेंट मालिक ने पैसे न मिलने के कारण पंडाल उखाड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और कथा मैनेजमेंट टीम के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। इसके बावजूद 1.75 लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे।
ठेकेदार ने क्या कहा?
विवाद की शुरुआत तब हुई जब टेंट ठेकेदार नरेंद्र कुमार साहू ने दावा किया कि 1.26 करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ था, लेकिन अब तक उन्हें महज 26 लाख रुपये ही मिले हैं। उन्होंने कहा, पैसे नहीं मिले तो बड़ा नुकसान होगा। हम पंडाल उखाड़ ही रहे थे, लेकिन फिलहाल आश्वासन मिला है कि शेष राशि जल्द दी जाएगी। आयोजक प्रिया साहू और भूपेंद्र रिगरी ने सफाई देते हुए कहा, यह बड़ा आयोजन है, थोड़ा मनमुटाव हो जाता है। पैसे को लेकर कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, सब संभल जाएगा। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और कथा सुचारू रूप से चलती रही।





