- 22/01/2026
CG : नदी पार करते वक्त बहा पूरा परिवार, मां-बेटी की मिली लाश, पिता-पुत्र लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…..

बीजापुर। बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक में बहती इंद्रावती नदी के ग्राम उसपरी के पास फिर एक घटना घटित हुई। यहां इंद्रावती नदी में 5 लोगों से भरी नाव पलट गई। इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है और पिता-पुत्र लापता है, जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं एक महिला को बचा लिया गया है।
यह हादसा भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि इंद्रावती नदी के किनारे बोड़गा गांव में रहने वाले 5 लोग भैरमगढ़ ब्लॉक के उसपरी बाजार आए थे। सामान लेकर जब वे सभी शाम 5 बजे लौट रहे थे, तभी नाव उसपरी झिल्ली घाट के पास इंद्रावती नदी में पलट गई। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एक महिला को बचा लिया।
वहीं पति-पत्नी और दो बच्चे लापता हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने उनकी तलाश शुरु की। 18 घंटे की खोजबीन के बाद रेस्क्यू टीम ने दुधमुंही बच्ची और मां के शव को खोज निकाला है। वहीं पिता और पुत्र लापता है, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रेस्क्यू टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
इस घटना के मामले में तहसीलदार सूर्यकांत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंच गई थी। शाम होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। गुरुवार सुबह जब टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया, तो मां-बेटी की लाश टावेल से बंधी हुई मिली। पिता-पूत्र की तलाश जारी है और एक महिला को बचा लिया गया है।





