• 30/11/2025

CG -आईपीएस उदित पुष्कर राज्यपाल के नए ADC,गृह विभाग ने जारी किया आदेश

CG -आईपीएस उदित पुष्कर राज्यपाल के नए ADC,गृह विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर :- राज्यपाल के नए परिसहाय की तलाश पूरी हो गई है। 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी उदित पुष्कर को सुनील शर्मा की जगह नया परिसहाय बनाया गया है। इससे पहले सरकार ने आईपीएस उमेश गुप्ता को ADC बनाये जाने के आदेश को निरस्त कर दिया है। जाहिर है, इससे पहले 2020 बैच के आईपीएस उमेश को राज्यपाल का परिसहाय बनाया गया था। मगर उन्होंने इस पोस्टिंग से अनिच्छा जताई तो फिर नए अफसर की तलाश शुरू की गई।