- 19/09/2023
PSC घोटाला: अधिकारियों-नेताओं के बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों की नियुक्ति को चुनौती, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
छत्तीसगढ़ पीएससी (CG PSC) में हुए कथित घोटाले का का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए पीएससी को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने मामले की सुनवाई की।
पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने पीएससी की परीक्षा में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। अपनी याचिका में कंवर ने पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, राज भवन में सक्रेटरी अमृत खलखो, अधिकारियों और नेताओं के बच्चों व रिश्तेदारों की नियुक्ति को चुनौती दी है। पूर्व गृहमंत्री ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि पीएससी में रेवड़ियों की तरह नियुक्तियां दी गई और उसमें करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है।
कंवर ने अपनी याचिका के साथ पीएससी में डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी जैसे पदों पर नियुक्त हुए लोगों की लिस्ट दी है। जिसमें उनके रिश्तेदारों ( पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवारी, अमृत खलखो, अधिकारियों और नेताओं के रिश्तेदार) के नाम हैं।