• 08/09/2025

वाह नेताजी वाह… पानी-कीचड़ से कपड़े मैले न हो जाएं, बाढ़ प्रभावितों का दर्द जानने पीड़ितों के कंधे पर चढ़कर कांग्रेस सांसद ने किया दौरा, Video वायरल

वाह नेताजी वाह… पानी-कीचड़ से कपड़े मैले न हो जाएं, बाढ़ प्रभावितों का दर्द जानने पीड़ितों के कंधे पर चढ़कर कांग्रेस सांसद ने किया दौरा, Video वायरल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक बार फिर विवादों में घिर गई है। इस बार मामला कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का है, जिनका बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे के दौरान एक ग्रामीण के कंधे पर बैठकर रास्ता पार करने का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को लेकर विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है, इसे जनता के प्रति असंवेदनशीलता और अभिजात्य रवैये का प्रतीक बताया है।

क्या है पूरा मामला?

कटिहार सांसद तारिक अनवर अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने धुरियाही ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां बाढ़ के कारण तेज कटाव हो रहा था। सोनाखाल और शिवनगर के बीच कटान स्थल पर पहुंचने के दौरान कीचड़ और पानी से भरे रास्ते को पार करने के लिए तारिक अनवर एक ग्रामीण के कंधे पर बैठ गए। इस दौरान दो अन्य लोग उन्हें संतुलन बनाए रखने के लिए पकड़े हुए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया।

क्या दी सफाई?

कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने तारिक अनवर का बचाव करते हुए कहा कि सांसद बाढ़ प्रभावित सुदूर इलाकों में लोगों की समस्याओं को समझने के लिए गए थे। उनकी तबीयत खराब होने के कारण वे कीचड़ और पानी से भरे क्षेत्र में ठीक से चल नहीं पा रहे थे। सुनील यादव ने दावा किया कि ग्रामीणों ने ही अनवर को कंधे पर उठाकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करवाया। तारिक अनवर ने भी सफाई देते हुए कहा कि कीचड़ और पानी देखकर ग्रामीणों ने उनसे कंधे पर बैठकर रास्ता पार करने की गुजारिश की थी, जिसे वे ठुकरा नहीं सके।