• 02/12/2025

CRIME : क्वार्टर में खून से लथपथ मिली फॉरेस्ट गार्ड की पत्नी की लाश, इलाके में फैली दहशत

CRIME : क्वार्टर में खून से लथपथ मिली फॉरेस्ट गार्ड की पत्नी की लाश, इलाके में फैली दहशत

रायगढ़।  रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां धरमजयगढ़ वनमण्डल के छाल रेंज अंतर्गत गंजाईपाली फॉरेस्ट क्वार्टर में पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड यादराम अजगल्ले की पत्नी का शव उनके सरकारी क्वार्टर में खून से लथपथ अवस्था में मिला।घटना के सामने आते ही पूरे क्षेत्र में दहशत और सनसनी फैल गई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची छाल पुलिस ने क्वार्टर को घेराबंदी में लिया और मौके की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थिति का जायजा ले रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने स्थिति को भयावह बताते हुए कहा कि शांत इलाके में हुई यह वारदात चौंकाने वाली है।

 वहीं पुलिस प्राथमिक जांच में यह पता लगाने में जुटी है कि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है या फिर किसी आपराधिक घटना का परिणाम है। फिलहाल जांच के बाद ही मामले की पुष्टि होगी ।