- 26/09/2024
घर में घुसकर युवक की बेरहमी से हत्या! खून से सनी लाश देखकर इलाके में मचा हड़कंप

रायगढ़ के बाजीराव पारा इलाके में रेलवे अंडर ब्रिज के पास ही स्थित घर में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान रमेश तिवारी के रूप में की गई है,वह घर में अकेला रहता था। गुरुवार की सुबह जैसे ही आसपास के लोगों को इस घटना की भनक लगी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
आज सुबह घर में काम करने वाली बाई ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। उसने आसपास के लोगों को सूचना दी। पड़ोसी जब दीवाल फांदकर अंदर दाखिल हुए तो अंदर बब्बू की रक्त रंजित लाश पड़ी हुई थी।
पुलिस पर जूट मिल पुलिस और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची। घर में लगे सीसीटीवी को भी खंगाले जा रहा है। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर है। हत्या की वजह सामने नहीं आई है।