• 04/09/2024

थाने में धरने पर बैठे दीपक बैज, पुलिस को बताया सरकार की कठपुतली, कहा- छत्तीसगढ़ में जंगलराज

थाने में धरने पर बैठे दीपक बैज, पुलिस को बताया सरकार की कठपुतली, कहा- छत्तीसगढ़ में जंगलराज

Follow us on Google News

रायपुर के साइंस कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई थी। जिसके बाद हंगामा लगातार देखने को मिल रहा है। अब NSUI कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में दीपक बैज भी शामिल हो गए हैं और TI के कमरे में धरना दिया।

PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जंगल राज आ चुका है। पुलिस सिर्फ भाजपा नेताओं को सुरक्षा देती है। अफसर पर इतना दबाव है कि वह कुछ भी नहीं बोल पाते। दीपक बैज ने यह भी कहा अगर पुलिस कहती है कि जांच के बाद FIR होगी तो दूसरे पक्ष की शिकायत क्यों की है। जांच FIR के बाद होगी तो फिर हमारी रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं की जा रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके दो लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।

दरअसल पूरा मामला कॉलेज में संगठनों के सदस्यता अभियान को लेकर जुड़ा हुआ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता साइंस कॉलेज पहुंचे थे।छात्रों से बातचीत कर रहे थे। सदस्यता अभियान पर चर्चा हो रही थी और इसी बीच NSUI के कार्यकर्ता पहुंचे और अभियान का विरोध किया।

आरोप था कि सदस्यता अभियान के बहाने छात्रों से वसूल की जा रही है। इसी बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए। इसके बाद मारपीट भी शुरू हुई।कपड़े भी फाड़ दिए गए।