- 30/05/2024
‘रेंट पर मिलेगी गर्लफ्रेंड’: हाथ पकड़ने से लेकर… सबके दाम तय, राजधानी की लड़की ने डाली रेट लिस्ट, जानें प्राइस

रेंट पर चीजें मिलते तो आपने सुना होगा लेकिन अब गर्लफ्रेंड भी रेंट पर मिलेगी। अगर आप अकेलापन महसूस करते हैं या फिर डेट पर किसी लड़की को ले जाना चाहते हैं तो आपको किराए की गर्लफ्रेंड मिल जाएगी। हालांकि उसके साथ खाना खाने से लेकर घूमने तक के लिए आपको अलग-अलग दाम चुकाने पड़ेंगे।
दिल्ली की रहने वाली दिव्या नाम की लड़की ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऑफर दिया है। उसकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। उस पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। इस लड़की ने 1500 रुपये से लेकर 10,000 तक की स्कीम अपने पोस्ट पर पेश की है। दिव्या का कहना है कि यदि आप सिंगल हैं और किसी लड़की के साथ डेट पर जाना चाहते हैं तो वह चलने को तैयार है, बस आपको इसके लिए रेंट देना होगा।
लड़की ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है उसके मुताबिक चिल कॉफी डेट के लिए आपको 1500 रुपये चुकाने होंगे।नॉर्मल डेट (डिनर एंड मूवी) के लिए आपको 2 हजार रुपये देने होंगे। परिवार से भी मिलवाया तो 3000 रुपये खर्च करने होंगे। अगर किसी इवेंट में साथी बनाकर ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए 3500 रुपये का भुगतान करना होगा। बाइक डेट (हाथ पकड़ना आदि) के लिए 4000 रुपये देने पड़ेंगे।
वहीं डेट की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे तो 6 हजार रुपये लगेगा। एडवेंचर डेट के लिए 5 हजार, घर पर साथ में कूकिंग के लिए 3500, शॉपिंग वाली डेट के लिए 4500 और वीकेंड पर दो दिन तक साथ घूमाने ले जाना चाहते है तो उसके लिए 10,000 रुपये किराया तय किया है।
View this post on Instagram