• 27/09/2025

रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी, 75 साल के बुजुर्ग से नौकरानी ने ऐंठे 15 लाख, प्लॉट खरीदे-बैंक में जमा किए पैसा, अब 40 लाख की डिमांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी, 75 साल के बुजुर्ग से नौकरानी ने ऐंठे 15 लाख, प्लॉट खरीदे-बैंक में जमा किए पैसा, अब 40 लाख की डिमांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 75 वर्षीय रिटायर्ड रेलकर्मी को उनकी नौकरानी ने बलात्कार और नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपये वसूल लिए। आरोपी महिला ने वसूली गई रकम से पंचशील नगर में एक प्लॉट खरीदा और करीब 5 लाख रुपये बैंक खाते में जमा कर लिए थे। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने इसे बुजुर्गों के खिलाफ अपराध का गंभीर उदाहरण बताते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।

बुजुर्ग की एकाकी जिंदगी: 2018 से नौकरानी पर भरोसा

पीड़ित बुजुर्ग रेलवे से रिटायर्ड हैं और पत्नी के निधन के बाद वार्ड 24, बीएमवाई चरोदा स्थित अपने घर में अकेले रहते थे। घर के कामकाज और खाना-पकाने के लिए उन्होंने 2018 में एक महिला को 10 हजार रुपये मासिक वेतन पर नौकरानी के रूप में रखा था। शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक चला, लेकिन कुछ साल बाद आरोपी ने काम में लापरवाही बरतनी शुरू कर दी। जब बुजुर्ग ने आपत्ति जताई, तो महिला ने झगड़ा शुरू कर दिया और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी।

धमकी का सिलसिला: रेप और छेड़छाड़ के झूठे केस का डर

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के अनुसार, आरोपी महिला बुजुर्ग को बार-बार धमकाती थी कि वह पुलिस में जाकर उनके खिलाफ बलात्कार का झूठा केस दर्ज करवा देगी। इतना ही नहीं, वह अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाने की धमकी देती थी। महिला बड़े अधिकारियों से अपने संबंधों का हवाला देकर बुजुर्ग को और डराती। इन धमकियों से भयभीत बुजुर्ग ने पहले 3 लाख, फिर 7 लाख और अंत में 5 लाख रुपये चेक के माध्यम से दे दिए। कुल 15 लाख रुपये वसूलने के बाद भी आरोपी की लालच नहीं मिटी और उसने 40 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग रख दी।

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बुजुर्ग ने आखिरकार पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध क्रमांक 370/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(6) (धोखाधड़ी और ब्लैकमेल) के तहत प्रकरण दर्ज किया।

वसूली का खुलासा: प्लॉट और बैंक खाते पर शिकंजा

पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने 15 लाख रुपये वसूलने की बात कबूल कर ली। जांच में पता चला कि वसूली गई रकम से उसने पंचशील नगर में एक प्लॉट खरीदा था और लगभग 5 लाख रुपये बैंक खाते में जमा कर लिए थे। पुलिस ने प्लॉट और बैंक खाते की राशि को जब्त कर लिया है। आरोपी को 27 सितंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।