• 11/07/2025

CG में महंगी हुई बिजली, उपभोक्ताओं की जेब पर बड़ी मार, अगस्त से नया टैरिफ लागू

CG में महंगी हुई बिजली, उपभोक्ताओं की जेब पर बड़ी मार, अगस्त से नया टैरिफ लागू

छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को अगस्त 2025 से बढ़ा हुआ बिल चुकाना होगा। छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग ने शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को नया टैरिफ जारी कर दिया। इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 10-20 पैसे अतिरिक्त देना होगा, जबकि कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ताओं पर भी अतिरिक्त शुल्क का बोझ पड़ेगा।

नुकसान की भरपाई के लिए टैरिफ में वृद्धि

आयोग और बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह बढ़ोतरी कंपनी के वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए की गई है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने आयोग को 4550 करोड़ रुपये के घाटे का हवाला देते हुए प्रति यूनिट 20 पैसे की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा था। कंपनी ने लाइन लॉस और बिजली चोरी को घाटे का प्रमुख कारण बताया।

20 जून से शुरू हुई थी प्रक्रिया

नए टैरिफ की प्रक्रिया 20 जून 2025 से शुरू हुई थी, जब आयोग ने जनसुनवाई के लिए उपभोक्ताओं को आमंत्रित किया था। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने आयोग कार्यालय में प्रदर्शन किया था। आयोग ने घरेलू, कॉमर्शियल, कृषि उपभोक्ताओं और बिजली कंपनी के पक्षों को सुनने के बाद टैरिफ बढ़ोतरी का फैसला लिया।

65 लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित

राज्य में वर्तमान में 65 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं, जो बीपीएल, घरेलू, कॉमर्शियल और कृषि श्रेणियों में बंटे हैं। नए टैरिफ का असर बीपीएल, घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं पर अपेक्षाकृत कम, जबकि कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर ज्यादा होगा।

पिछली बढ़ोतरी जून 2024 में

आयोग ने आखिरी बार जून 2024 में बिजली दरों में वृद्धि की थी। वर्ष 2023 में चुनावी साल होने के कारण दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

आयोग का दावा: कंपनी और उपभोक्ता दोनों का ध्यान

आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने कहा, “कंपनी ने दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, और जनसुनवाई में उपभोक्ताओं की राय भी सुनी गई। नया टैरिफ कंपनी और उपभोक्ताओं दोनों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।”