- 20/01/2026
करोड़ों की चोरी का करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार,93 लाख से ज्यादा के जेवरात बरामद

रायपुर – रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने आज महासमुंद में दो बड़े मामलो का खुलासा किया। आईजी अमरेश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की 4-5 दिसम्बर 2025 की दरम्यानी रात मे सांकरा थाना के ग्राम बल्दीडीह मे एवं मई 2025 मे गरियाबंद जिले के ग्राम चरौदा मे करोड़ों की चोरी के करने वाले 05 आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। चोरी एवं डकैती का सरगना कान्हा उर्फ हेमंत अग्रवाल अपने रिश्तेदारों के घरों मे ही चोरी करता था। वही बीते गरियाबंद जिले के ग्राम चरौदा मे हुए चोरी के मामले पर पुलिस ने93 लाख 33 हजार 104 रूपए के सोने चाँदी के जेवरात बरामद किया हैं ।





