• 28/09/2024

भालुओं के आतंक ने बरसाया कहर; मवेशी चराने गई 13 साल की बच्ची की मौत, 24 घंटे में पांच लोग हमले के शिकार

भालुओं के आतंक ने बरसाया कहर; मवेशी चराने गई 13 साल की बच्ची की मौत, 24 घंटे में पांच लोग हमले के शिकार

Follow us on Google News

गौरेला पेंड्रा मरवाही में भालू के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। भालू के हमले से 2 लोगों की जान चली गई, जिसमें एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है। चार लोगों को भालू ने घायल भी किया है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। भालू के हमले से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। वे लगातार वन विभाग से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

प्रभागीय वन अधिकारी रौनक गोयल ने बताया कि शुक्रवार शाम को बेलघरिया गांव में एक 13 साल की बच्ची विद्या केवट मवेशी चराने के लिए जंगल गई थी। वहां भालू ने उस पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में भालू के हमले में 5 लोग घायल भी हुए हैं। भालुओं ने एक का चेहरा नोचा, आंखें निकाली तो दूसरे का सिर और पीठ को नोंच डाला।