• 21/10/2024

दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 की मौत, 2 साल की बच्ची गंभीर

दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 की मौत, 2 साल की बच्ची गंभीर

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक तेज रफ्तार हाईवा ने एक ही परिवार के 4 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।

मामला जामुल थाना क्षेत्र के ढौर का है। कचांदुर में रहने वाले राजेश साहू अपनी बहन और भांजियों के साथ ग्रह प्रवेश के एक कार्यक्रम से शामिल होकर वापस लौट रहे थे। सभी एक बाइक में सवार थे। इसी दौरान ग्राम ढौर में एक तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे में 32 वर्षीय राजेश साहू, उनकी 28 वर्षीय बहन रानी और 12 वर्षीय भांजी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 2 साल की एक गंभीर रुप से घायल हुई है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।