• 14/11/2025

हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की टूटी शान, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल, समर्थकों ने कोर्ट के बाहर किया हंगामा

हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की टूटी शान, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल, समर्थकों ने कोर्ट के बाहर किया हंगामा

रायपुर। सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र उर्फ रूबी तोमर को आज 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे रायपुर की अदालत में पेश किया गया, जहाँ कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए। पुलिस पूछताछ में वीरेंद्र तोमर ने अपने फरारी के दौरान इस्तेमाल किए गए कई ठिकानों की जानकारी दी है। साथ ही कुछ अघोषित प्रॉपर्टी का भी खुलासा किया है। हालांकि जब पुलिस ने उसके फरार भाई रोहित तोमर के बारे में सवाल पूछे, तो वीरेंद्र ने पूरी तरह चुप्पी साध ली। पुलिस अब रोहित की तलाश तेज़ी से कर रही है।

इधर कोर्ट परिसर से लेकर जेल परिसर तक आज माहौल काफी तनावपूर्ण रहा। वीरेंद्र तोमर के परिजन और परिचितों ने भारी संख्या में पहुँचकर हंगामा किया। सामाजिक तौर पर जुड़े कई लोगों ने कोर्ट के बाहर शक्ति प्रदर्शन भी किया। वहीं वीरेंद्र यह कहता नजर आ रहा की मैं अपराधी नहीं हूं, मेरे परिवार को अपराधी बनाया जा रहा है। जिसे देखते हुए ऐसे हालत में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

 बता दें कि, वीरेंद्र और उसका भाई रोहित, दोनों के खिलाफ सूदखोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े गंभीर मामले दर्ज हैं। तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थानों में उनके खिलाफ कई प्रकरण चल रहे हैं। फिलहाल पुलिस अब रोहित तोमर की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। मामले की आगे की कार्रवाई पर हमारी नज़र बनी हुई है।