- 10/10/2024
त्योहारों पर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान ! डिस्काउंट पड़ सकता है भारी, स्कैम से बचना है तो इन बातों का रखें ख्याल
दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। वही दिवाली के समय कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी भारी डिस्काउंट और कैशबैक के साथ स्पेशल ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग खरीददारी करके इन ऑफर्स का फायदा उठाना चाह रहे हैं।
हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग करना जितना आसान है उतना ही रिस्की भी हो सकता है। दरअसल त्योहारों के समय व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई ऐसे ऑनलाइन शॉपिंग की लिंक जारी किए जाते हैं जो भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का दवा तो करते हैं लेकिन इस लिंक पर क्लिक करते ही भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ता है। वहां से कोई भी खरीदारी करते हुए सावधान रहने की जरूरत है। यह लिंक फेक हो सकते हैं जो फाइनेंशली नुकसान पहुंच सकते हैं।
यहां हम आपको बताएगें फेस्टिव सीजन में स्कैम होने के खतरे को आप कैसे पहचान सकते हैं। अधिकांश लोग ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान प्रोडक्ट्स के रिव्यू देखते हैं और रिव्यू अच्छे देखकर आसानी से प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं। लेकिन यह रिव्यू भी फेक हो सकते हैं। जो खरीदारों को भ्रमित करने का एक स्कैम होता है। जिसमें कई सोशल मीडिया ग्रुप शामिल होते हैं।
ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले अपनी जरूरत के हिसाब से प्राइज को अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट से क्रॉस चेक जरूर कर ले। सोशल मीडिया के जरिए कोई भी अनजान लिंक आए तो उस पर तुरंत क्लिक न करें। ऑफर और सेल की पहले अच्छी तरह जांच परख कर ले। त्योहार के समय नई वेबसाइट एप से शॉपिंग ना करें। ऑनलाइन सामान मंगवाने के बाद उसे तुरंत चेक करें। हमेशा पेमेंट के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने।
त्यौहार के समय स्कैमर्स फेक ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर फेमस ब्रांड के कपड़े जूते या इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बेहद कम कीमतों पर बेचते हैं। इस तरह की वेबसाइट या एप का इंटरफेस एंड शॉपिंग वेबसाइट के जैसा होता है। खराब क्वालिटी का प्रोडक्ट डिलीवर कर ग्राहकों को बेवकूफ बनाए जाने का काम किया जाता है।