• 22/08/2024

महापौर की जाएगी कुर्सी? जांच के बाद छानबीन समिति ने जाति प्रमाण पत्र किया निरस्त

महापौर की जाएगी कुर्सी? जांच के बाद छानबीन समिति ने जाति प्रमाण पत्र किया निरस्त

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में कोरबा के महापौर को बड़ा झटका लगा है। जांच के बाद उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने महापौर राजकिशोर प्रसाद का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है। साल 2019 में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी रितु चौरसिया ने कोर्ट में याचिका दायर कर राजकिशोर प्रसाद के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती दी थी।

मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने हाई पावर कमेटी को राजकिशोर प्रसाद के ओबीसी प्रमाण पत्र की जांच का निर्देश दिया था। जिसके बाद उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने दस्तावेजों की जांच के बाद महापौर के जाति प्रमाण पत्र को खारिज कर दिया।

दरअसल साल 2019 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के पार्षदों की संख्या बल ज्यादा होने के बावजूद पार्टी की प्रत्याशी रितु चौरसिया हार गई थीं। कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर प्रसाद को बीजेपी पार्षदों की क्रॉस वोटिंग का फायदा मिला और वे महापौर निर्वाचित हो गए। जिसके बाद रितु चौरसिया ने कोर्ट में याचिका दायर कर राजकिशोर प्रसाद के जाति प्रमाण पत्र को चैलेंज किया था।

आपको बता दें 6 दिसंबर 2019 को अनुविभागीय अधिकारी कोरबा ने राजकिशोर प्रसाद को ओबीसी वर्ग का स्थायी प्रमाण पत्र जारी किया था।