• 21/10/2022

कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- अपराध का गढ़ बनते जा रहा छत्तीसगढ़

कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- अपराध का गढ़ बनते जा रहा छत्तीसगढ़

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनते जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन राजधानी से लगे हुए अमलेश्वर में ज्वेलर्स दुकान में घुसकर व्यापारी की निर्मम हत्या कर दी गई. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

नारायण चंदेल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अपराधियों की शरण स्थली बनती जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण हो गया गया है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. हौसले के निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. चाहे राजधानी हो या फिर न्यायधानी हो, हर जगह अपराध बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में नित नए किस्म के अपराध हो रहे हैं. अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से फेल है.

गौरतलब है कि दुर्ग जिले के अम्लेश्वर स्थित तिरंगा चौक में सुरेन्द्र कुमार सोनी के समृद्धि ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. गुरूवार को दोपहर को दो युवक दुकान पहुंचे. ग्राहक बनकर पहुंचे दोनों युवकों ने उन्हें ज्वेलरी दिखाने के लिए कहा. इसी दौरान आरोपियों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरु कर दी. उऩ्हें 5 गोली मारी गई. हत्या के बाद दोनों युवकों ने दुकान के काउंटर में रखी नगदी और ज्वेलरी ले कर फरार हो गए थे.