- 29/06/2022
Ambrane ने लॉन्च किया 50,000mAh का पावर बैंक, लैपटॉप भी कर सकेंगे चार्ज
मोबाइल थोड़ा पुराना हो जाए तो बैटरी जल्दी उतरने का टेंशन या फिर ऑफिस जाने की जल्दी में चार्ज करना भूल गए हैं तो अब चिंता की बात नहीं है। एक घरेलू कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा पावर बैंक लॉन्च किया है। इस पावर बैंक में 50,000mAh की बैटरी है। बाजार में मौजूद तमाम पावर बैंकों में यह अब तक की सबसे बड़ी और धांसू बैटरी है। इस पावर बैंक से मोबाइल के अलावा आप डिजिटल कैमरा और लैपटॉप तक चार्ज कर सकते हैं। जिस घरेलू कंपनी ने सबसे ज्यादा कैपेसिटी वाले इस पावर बैंक को लॉन्च किया है उसका नाम Ambrane है।
कंपनी पावर बैंक को Ambrane Stylo Max के नाम से बाजार में उतारा है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर में पेश किया गया है। इसके साथ 180 दिन की वारंटी भी मिल रही है। Ambrane के इस पावर बैंक को फ्लिपकार्ट के अलावा एंब्रेन की साइट से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस पावरबैंक की कीमत 3,999 रुपये रखी है।
इसे भी पढ़ें : कमाल की है ये बाइक, 7 रुपये में चलेगी 100 किलोमीटर, कीमत भी है कम