• 16/02/2025

‘कुंभ फालतू है, इसका कोई मतलब नहीं’, भगदड़ पर लालू ने दिया विवादित बयान

‘कुंभ फालतू है, इसका कोई मतलब नहीं’, भगदड़ पर लालू ने दिया विवादित बयान

Follow us on Google News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भगदड़ उस वक्त हुई जब महाकुंभ में जाने के लिए पहुंची भारी भीड़ रेलवे के एनाउंस मेंट के बाद एक प्लेटफार्म से दूसरे में जाने लगी। इस हादसे को लेकर पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा है। इस दौरान लालू ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान भी दे डाला।

मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, “घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई। रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। कुंभ का कहां कोई मतलब है। फालतू है कुंभ।”

जानें कैसे हुआ हादसा?

यह दर्दनाक हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए शनिवार दोपहर बाद से ही स्टेशन में भारी भीड़ उमड़ने लगी थी।

प्रयागराज जाने के लिए शनिवार को 3 ट्रेनें प्रयागराज स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस थी। दो ट्रेनें भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी विलंब से चल रही थी। दोनों ट्रेनों के लेट होने की वजह से पूरी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर उमड़ गई।

जैसे ही प्रयागराज स्पेशल ट्रेन यहां पहुंची, वैसे ही एनाउंसमेंट हुआ कि भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आ रही है। जिससे प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर मौजूद भीड़ प्लेटफॉर्म 16 की ओर भागने लगी। इसी दौरान भगदड़ मच गई।

बताया जा रहा है कि महाकुंभ को लेकर वीकेंड पर स्टेशन में भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। लेकिन रेलवे द्वारा भीड़ के दबाव से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। यहां तक कि कंट्रोल रुम तक नहीं बनाए गए।

रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा का ऐलान किया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे। जबकि मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।