- 18/11/2025
अब छत्तीसगढ़ में 200 यूनिट तक हाफ बिजली, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया विधानसभा में बड़ा ऐलान, इस दिन से होगा लागू

Back to Top

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल की घोषणा कर दी है। विधानसभा के विशेष सत्र के समापन में मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान किया। 45 लाख से ज्यादा परिवार इससे लाभान्वित होंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान 200 यूनिट तक हाफ बिजली की घोषणा की है। नई योजना के लागू होने पर अब 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सीधे आधा बिल देना होगा। इसका सीधा फायदा 45 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि…
राज्य में रूफटॉप सोलर की मांग तेज़ी से बढ़ी है, अब तक 1 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं और 12,000 से ज्यादा सोलर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं।
हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हर उपभोक्ता को सस्ती और सुचारू रूप से बिजली मिले। सोलर प्लांट स्थापना में समय लगने के कारण सरकार घरेलू उपभोगताओं हेतु 1 दिसंबर से नई योजना शुरू करने जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत 400 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोगताओं को 200 यूनिट तक हाफ बिजली का लाभमिलेगा। अर्थात् 200 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं का हाफ बिजली बिल हो जाएगा तथा 200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक का हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा। इससे 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 42 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत राज्य शासन की ओर से 1 किलोवॉट पर 15,000 रुपये तथा 2 किलोवॉट एवम उससे अधिक क्षमता के प्लांट लगाने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी जारी रहेगी। इससे हम हाफ बिजली से फ्री बिजली की तरफ अग्रसर होंगे।
मुझे विश्वास है कि यह कदम प्रदेश में उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम करेगा और प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा।
CG को मिले 6 नए IPS, दो को होम कैडर आबंटित
छत्तीसगढ़ में निर्भया जैसी बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, चेहरा और सिर पत्थर से कुचला, हत्या के बाद किया रेप
BJP की सरकार में 205 एनकाउंटर हुए, टॉप नक्सल लीडर बसवा राजू और सुधाकर सहित 427 माओवादी मारे गए, CM साय ने नक्सल ऑपरेशन की केंद्रीय गृहमंत्री को दी जानकारी© Copyright TheTathya 2022 | All Rights Reserved